समाजसेवी गौरव त्रिपाठी लाॅक डाॅउन के दौरान कोतवाली व सदर बाजार थाने को भिजवाते हैं खाने के पैकेट


यूथ इण्डिया संवाददाता, शाहजहाँपुर। ग्रामीण परिवेश में पले बढ़े गौरव त्रिपाठी आज समाज में एक मिसाल पेश कर रहे हैं खिरनी बाग स्थित रामलीला मैदान के पास रहने वाले गौरव त्रिपाठी अपनी पूरी टीम के साथ देश में घोषित किए गए लाॅक डाउन के दौरान इधर-उधर फंसे गरीब असहाय बेसहारा लाचार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था में ऐसे लगे है।ं
 जैसे कोई अपने निजी कार्य या मांगलिक कार्य की तैयारियों में लगता है गौरव त्रिपाठी एक ऐसे समाज सेवक हैं जो हर छोटे-बड़े सामाजिक अथवा मांगलिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं और अपनी पूरी टीम के साथ खिरनी बाग स्थित मंदिर पर समय-समय पर सामाजिक आयोजनों को करते रहते हैं और वृहद स्तर पर भंडारे का आयोजन ही करते हैं इस नाजुक दौर से गुजर रहे देश एवं प्रदेश की स्थिति को देखकर गौरव त्रिपाठी व उनकी टीम से नहीं रहा गया और उन्होंने एक साहसिक निर्णय ले लिया जिसके तहत 21 दिन  के लाॅक डाउन के दौरान भोजन व्यवस्था का जिम्मा उठा लिया क्योंकि लात डाउन के दौरान शासन प्रशासन ने ऐसे लोगों तक भोजन राशन सामग्री आदि पहुंचाने का जिम्मा स्वयं के कंधों पर उठा रखा है 
इसलिए गौरव त्रिपाठी एवं उनकी टीम द्वारा रोजाना लंच पैकेट तैयार कर थाना सदर बाजार एवं थाना कोतवाली की सुपुर्दगी में दे कर इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है गौरव त्रिपाठी की टीम को मैं साधुवाद देना चाहता हूं और यह आशा उम्मीद करता हूं कि महानगर के रहने वाले तमाम अन्य लोग भी इस पुनीत कार्य में गौरव त्रिपाठी व उनकी टीम का सहयोग करने के लिए आगे आएंगे।