यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रूखाबाद। बिके हुए प्लाट का पैसा मांगने पर दी गयी एक लाख रूपये की चेक बैंक आॅफ इण्डिया से बाउंस हो गई।
बताते चलें कि बीते दिनों संदीप पुत्र उदयवीर सिंह निवासी जसूपुर थाना राजेपुर ने अपना प्लाट रजनेश पुत्र रामपाल निवासी कलौली थाना नवाबगंज को बेंचा था। प्लाट बेंचते समय पूरी नगदी न होने पर खरीद दार ने विक्रेता को एक लाख रूपये की चेक 24 अप्रैल 2020 को दी थी जो बैंक से बाउंस हो गई है। जब बैंक मैनेजर ने चेक बाउंस की जानकारी दी तो विक्रेता की पैरो तल जमीन खिसक गई। लेकिन बैंक मैनेजर ने बताया कि परेशान होने की बात नहीं है। ऐसे फ्रोड आए दिन सामने आते रहते है जिसको लेकर कडे नियम बनें है। अगर यही चेक तीन बार बाउंस हुई और खाते में पैसा न हुआ तो धोखाधडी का मुकदमा भी पंजीकृत हो जाएगा।
बिके हुए प्लाट के पैसे की चेक हुई बाउंस