कासगंज, सहावर, अमांपुर व गंजडुंडवारा में दुकानें खुलने का रोस्टर जारी


यूथ इण्डिया संवाददाता, कासगंज। जनपद में बाजार खुलने का नया रोस्टर जारी किया जा चुका है। जिसके अनुसार एक दिन एक साइड, तो दूसरे दिन दूसरी साइड की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 9ः30 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। जिसके अनुसार कासगंज नगर में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को बांकनेर से मालगोदाम चैराहा, बारहद्वारी, सोरों गेट होते हुये राज कोल्ड स्टोर तिराहे तक दायीं तरफ। 
अमांपुर बस अड्डे से बारहद्वारी बिलराम गेट होते हुये छर्रा बस स्टैण्ड तक दायीं तरफ। सरकुलर रोड, मालगोदाम चैराहे से बिलराम गेट होते हुये सोरों गेट तक दायीं तरफ। रेलवे स्टेशन से गांधी मूर्ति होते हुये रोडवेज बस स्टैण्ड तक दायीं तरफ की दुकानें खुलेंगी। जबकि मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को इन्हीं स्थानों पर बायीं तरफ की दुकानें खुलेंगी।  कस्बा सहावर में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को एटा रोड से गंजडुण्डवारा रोड दायीं तरफ। सोरों रोड से गंजडुण्डवारा रोड बायीं तरफ। बोंदर रोड से गंजडुण्डवारा रोड दायीं तरफ। गंजडुण्डवारा रोड से रेलवे रोड बायीं तरफ। कटरा बाजार बायीं तरफ। बड़ा बाजार दायीं तरफ। जबकि मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को इन्हीं स्थानों पर दूसरी तरफ की दुकानें खुलेंगी। नगर पंचायत अमांपुर में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को कासगंज तिराहे से सहावर रोड दायीं तरफ। मक्खन लाल इं0कालेज से मोहनपुर रोड बायीं तरफ। नगर पंचायत रोड से सिढ़पुरा रोड दायीं तरफ। जबकि मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को इन्हीं स्थानों पर दूसरी तरफ की दुकानें खुलेंगी।
         गंजडुण्डवारा में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को सहावर रोड से पटियाली रोड दायीं तरफ। रेलवे स्टेशन से गौशाला रोड तक बायीं तरफ। बान मण्डी तिराहे से गोविंदपुरी तक दायीं तरफ। शालीमार होटल से टीन बाजार तिराहे तक बायीं तरफ। कादरगंज टैम्पो स्टैण्ड से गनेशपुर बाईपास तक दायीं तरफ। जबकि मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को इन्हीं स्थानों पर दूसरी तरफ की दुकानें खुलेंगी।