भारतीय किसान यूनियन  ने बाढ़ से पैदा हुई समस्याओं के समाधान की उठाई मांग,  एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन ने तहसील कायमगंज पहुंचकर उप जिलाधिकारी को सौंपे गये मांग पत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पैदा हुई समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। 
किसान नेताओं ने कहा कि बाढ़ के कारण हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। गांवों में पानी भरा हुआ है। गंगा का कटाव हो रहा है। इस समस्या से ग्रसित ग्रामीणों को तुरन्त सहायता पहुंचाई जानी चाहिए तथा सर्वे कराया जाना चाहिए। दिये गये ज्ञापन में कहा गया कि इस वर्ष बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से किसानों का भारी नुकसान हुआ है। शासन ने इस बात का सर्वे भी कराया लेकिन कोई भी राहत किसानों को नहीं दी गई। बाढ़ के समय में अब यह राहत कार्य कराया जाना चाहिए। 
दिये गये मांग पत्र में शमसाबाद नवीन उप मंडी में नई दुकानें बनाई जाने तथा रामलीला ग्राउंड से सब्जी मंडी को नवीन उप मंडी में स्थानान्तरित किये जाने की मांग भी की गई। सीएचसी कायमगंज की कार्यशैली पर सवाल उछाले गये और यहां धन उगाही का आरोप लगाया गया। शमसाबाद में सामुदायिक शौचालयों में तालाबंदी का संदर्भ भी ज्ञापन में दिय गया। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष रामबहादुर राजपूत, सूरज पाल, नन्हें लाल, मोतीलाल, प्रेम चन्द, जगदीश आदि शामिल रहे।
किसानों की समस्याओं को लेकर यूनियन के नेताओं ने कहा कि कहने को तो हर कोई कहता है कि वह किसान समर्थक है लेकिन सुविधाओं के नाम पर कोई कुछ नहीं  देता सिर्फ किसानों का शोषण किया जाता है।