गंगा और अपराध दोनों में ही बाढ़ से चिन्तित हैं सपा नेता, डीएम व एसपी को सौंपा मांग पत्र

  • जिले मंे व्याप्त जन समस्याओं तथा किसानों की पीड़ा को लेकर सपा नेताओं ने आलाधिकारियों को किया जागरूक



यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। अपने आक्रामक तेवरों के लिए विख्यात समाजवादी पार्टी ने लम्बे अरसे बाद जिला मुख्यालय पर एक बार फिर जन समस्याओं को लेकर सक्रियता दिखाई और आलाधिकारियों को मांग पत्र सौंपकर जन समस्याओं के निराकरण की मांग की। 
सपा नेताओं का कहना है कि जिले में गंगा और अपराध दोनों में ही बाढ़ आई हुई है। एक तरफ गंगा लोगों को तबाह कर रही है दूसरी तरफ अपराध की बाढ़ से हर आदमी त्रस्त बना हुआ है। अधिकारी विकास होने की बात तो कहते हैं लेकिन विनाश पर नियंत्रण लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इसी प्रकार की जन समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय पहुंचकर डीएम मानवेन्द्र सिंह को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा जिसमें जिले में अधिकांश जन समस्याओं, गन्ना किसानों के भुगतान, उर्वरक की कालाबाजारी, बिजली की कमी, पारदर्शिता का अभाव, जिले भर में बरसात के कारण हो रहे जल भराव व बढ़ते हुए अपराधों पर चिन्ता जताई। 
दिये गये मांग पत्र में कहा गया कि जहां एक ओर जिला प्रशासन कोरोना से राहत के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है वहीं जिले में अपराध की बाढ़ हुई है। इन सभी मोर्चों पर विफल प्रशासन के अधिकारियों के पेंच कसे जाने चाहिए। ज्ञापन में किसानों की समस्याओं के उचित समाधान की मांग भी उठाई गई। मंहगाई, खाद व बिजली की समस्या, नगर में जल भराव, जल मग्न होते जा रहे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में कठिनाई का सामना कर रहे किसानों को राहत सामग्री पहुंचाना निश्चित किये जाने की मांग। कोरोना के कारण अस्त-व्यस्त जन-जीवन में इलाज की औपचारिकता पूरी किये जाने पर सपाइयों ने चिन्ता जताई और व्यवस्था को पारदर्शी बनाने की मांग उठाई। गड्ढ़ा मुक्त सड़कों का दावा करने वाली भाजपा सरकार में जिले की ऐसी कोई सड़क नहीं है जो दुर्दशाग्रस्त न हो। कहीं-कहीं पर तो रास्ते तालाबों में बदलते जा रहे हैं और जिम्मेदार मौन हैं। फरियादियों को प्रार्थना पत्र लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। ऐसे में समस्याओं का प्रभावी निराकरण किया जाये वरना समाजवादी पार्टी आन्दोलन करने के लिए विवश होगी। डीएम को ज्ञापन देने के बाद सपा नेता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस कप्तान डाॅ. अनिल कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंप  कर जिले में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने की मांग उठाई। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से मंदीप यादव, संयुक्त जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, शशांक सक्सेना, ओमप्रकाश शर्मा, शिव शंकर शर्मा, आशीष शर्मा, सचिदानन्द, मंदीप सिंह आदि शामिल रहे।