जिले में कोरोना का कहर जारी, आज मिले पैंतीस पाॅजिटिव मरीज

  • जनपद में एक हजार से ऊपर पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, जिला प्रशासन के चेहरे पर चिन्ता की लकीरें गहरी


यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। जिले में कोरोना का कहर जारी बना हुआ है। हर रोज कोरोना से संक्रमित मरीज पाये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले में 35 मरीज कोरोन संक्रमण से ग्रसित पाये गये जिससे जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 हजार को पार कर गई है। मरीजों की लगातार बढ़ती हुई  संख्या से जिला प्रशासन के चेहरे पर चिन्ता की लकीरों और भी गहरी हो गई हैं। 
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज 35 कोरोना के पाॅजिटिव मरीज मिलने के बाद अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1030 पहुंच गई है। जिसमें से 502 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं तथा 2016 मरीजों को होम क्वारेन्टाइन किया गया है। 293 एक्टिव मरीज हैं तथा 19 लोग कोरोना से मौत के मंुह में समा चुके हैं। आज मिले 35 पाॅजिटिव मरीजों में 31 नगर क्षेत्र के, 1 शमसाबाद व 3 कमालगंज से हैं। नगर क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के संक्रमण से नगरवासी सहमे हुए हैं। पाॅजिटिव इलाकों को प्रशासन ने गंभीरतपूर्वक सेनेटाइज कराया। इतना हीनहीं पुलिस ने कई मोहल्लों को बल्लियां लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। भर्ती किये गये सभी पाॅजिटिव मरीजों का उपचार सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया।