कांग्रेस अध्यक्ष विजय कटियार ने संगठन का किया विस्तार

  • डाॅ. दीप्ति सहित पांच उपाध्यक्ष, वसीमुज्जमा सहित पांच महामंत्री तथा सात लोग सचिव बनाये गये



यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय कटियार ने संगठन में विस्तार करते हुए पांच जिला उपाध्यक्ष, पांच महामंत्री व सात लोगों को जिला सचिव पद का प्रभार दिया है। जिलाध्यक्ष ने सभी बनाये गये पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे संगठन को मजबूत करने और सक्रिय बनाये रखने के लिए अपना सर्वोत्तम योगदान देंगे। 
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उनके पिता कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. राजेन्द्र नारायण कटियार ने उम्र भर कांग्रेस की सेवा करते हुए संगठन को मजबूत किया। अपने जिलाध्यक्ष काल में कांग्रेस को नगर के मोहल्ले-मोहल्ले पहुंचाने वाले स्व. कटियार के पदचिन्हों पर चलते हुए वे जनपद में गांव-गांव और बूथ-बूथ् पर पार्टी का संगठन खड़ा करने के लिए प्रतिब( हैं। 
जिलाध्यक्ष ने बताया कि रमेश चन्द्र कठेरिया को जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी, इरफान प्रधान को जिला सदस्यता प्रभारी, कैलाश यादव को कार्यालय प्रशासन एवं कार्यक्रम, मनोज गंगवार को अनुशासन व न्यू ज्वाइनिंग का प्रभार दिया गया है। डाॅ. दीप्ति सिंह को किसान एवं जन शिकायत निवारण का प्रभार सौंपा गया है। इन सभी को पार्टी का उपाध्यक्ष भी बनाया गया है। 
ओमप्रकाश बाथम, वसीमुज्जमा खां, अभय यादव, शकुन्तला देवी व कृष्ण गोपाल मिश्रा को महामंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही ओमप्रकाश बाथम को अमृतपुर, कृष्णगोपाल मिश्रा को भोजपुर, वसीमुज्जमा खां को कायमगंज, अभय यादव को फर्रुखाबाद सदर, शकुन्तला देवी को भोजपुर का विधानसभा प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष ने पार्टी के सात सचिव नियुक्त किये हैं। जिनमें वसीउररहमान, अनुज कटियार, डालचन्द्र कठेरिया, मनोज कोरी, राजीव शाक्य, अमिय प्रताप सिंह व जितेन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं। इनको अपने-अपने ब्लाकों का प्रभारी भी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करने की अपील की है।  
जिलाध्यक्ष श्री कटियार ने बताया कि संगठन सृजन अभियान तीन सितम्बर तक चलाया जायेगा। जिसमें पच्चीसपुर राजेपुर, 27 को बढ़पुर व 31 अगस्त को मोहम्मदाबाद में बैठक होगी। इसके बाद 01 सितम्बर को शमसाबाद, 02 सितम्बर को नबावगंज व 03 सितम्बर को कायमगंज में बैठक होगी जिसमें संगठन को ब्लाक स्तर पर मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया जायेगा। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अभियान में भाग लेने की अपील की है।