राशन लेने गए ग्रामीण को दबंगो ने धुना, घटतौली का लगाया आरोप

यूथ  इण्डिया संवाददाता, नवाबगंज/फर्रूखाबाद। कोटे पर राशन लेने गए ग्रामीण को दबंगो ने पीट दिया। इतना ही नहीं उसे राशन भी नहीं देते है। मारपीट कर आरोपी तो मौके से फरार हो गए। लेकिन घायल ग्रामीण ने कोटेदार पर राशन न देने का आरोप लगाया। मामले की सूचना पीडित ने थाना पुलिस को दी। 
थाना क्षेत्र के ग्राम परमनगर के रहने वाले भुवनेश्वर पुत्र स्व. गंेदा लाल ने बताया कि वह बीते दिवस कोटेदार के घर पर राशन लेने के गया था। बताया कि अगूंठा लगाने केे बाद उसकी पर्ची निकल आई। जब ग्रामीण ने राशन मांगा तो दुर्विजय पुत्र जनकर सिंह, नीरज पुत्र दुर्विजय, राजीव पुत्र रामकिशन व उनके साथियों ने आकर मारपीट कर दी। 
मारपीट में भुवनेश्वर के साथ पुत्र दयानंद भी घायल हुआ। शोर मचाने पर पहुंचे आसपास के लोगों को देख आरोपी फरार हो गए। उसके बाद पीडित ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि राशन देने के बाद दूसरे माह का राशन नहीं देते है। कोटेदार घटतौली कर राशन की कालाबाजारी कर रहा है। ब्लैक में राशन को बेंचकर कोटेदार अपनी जेंबे गर्म करने में लगा है। पीडित ग्रामीण ने थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।