रेलवे स्टेशन पर युवा महोत्सव के विजेताओं ने किया वृक्षारोपण

  • पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण को बताया आवश्यक, सभी से कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील



 यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। युवा महोत्सव के विजेताओं ने श्रीमती शिवप्यारी  राष्ट्रीय ग्रीन वृक्ष क्रांति कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे स्टेशन  में  वृक्षारोपण किया। 
मि. फर्रुखाबाद ऋषभ राजपूत ने कहा कि हर इंसान को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये वहीँ मि. ग्राण्ड फर्रुखाबाद का खिताब अपने नाम कर चुके उज्जवल शाक्य का कहना है की प्रकृति हमारी माता है और माता रुपी इस प्रकृति का हमको वृक्ष लगाकर श्रृंगार करना चाहिये। मि. फर्रुखाबाद प्रिंस हर्ष दुबे ने बताया की हम युवाओ के द्वारा अलग अलग जगहों पर पौधरोपण किया जाता रहा हैं और आगे भी यह कार्य निरंतर चलता रहेगा जिससे ये पर्यावरण शुध्द और हरा भरा रहे। इस मौके पर मि. फर्रुखाबाद )षभ राजपूत, मि. ग्राण्ड फर्रुखाबाद उज्जवल शाक्य, मि. फर्रुखाबाद प्रिंस हर्ष दुबे, मि. माॅडल आॅफ इंडिया प्रशांत तिवारी, प्रेरणा कटियार, सत्यम कटियार, विकास दुबे, प्रकाश मिश्रा, साहिल मिश्रा, शशांक मिश्रा, अनुराग कनौजिया, हिमांशू शुक्ला व रेलवे चैकी इंचार्ज मजूद रहे।