सीओ सिटी का सराहनीय कार्य देख एसपी ने थपथपाई पीठ

  • शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय कोराना योध्दा बनकर जनता को पढ़ा रहे कोविड से बचाव का पाठ, एसपी ने चेक पोस्टों का किया निरीक्षण



यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रूखाबाद। कोरोना की वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस कप्तान  डा0 अनिल कुमार मिश्र जनता को इस खतरनाक बायरस से बचाने के लिए दिन रात एक किये हुए है। एसपी समय समय पर बनाये गये चेक पोस्टों का निरीक्षण कर  हकीकत को परख रहे है। आज पुलिस अधीक्षक ने लालगेट पर चल रहे चेकिंग  अभियान को देखा और नगर क्षेत्राधिकारी व शहर कोतवाल के अच्छे कार्यो को देखते उनकी प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई है। उसके बाद वह नगर में भ्रमण करने के लिए रवाना हो गये।
बतातें  चले कि आज जिले के पुलिस कप्तान डा0 अनिल कुमार मिश्र फतेहगढ़ होते हुए शहर के लालगेट पर पहुंचे। जहां पर नगर क्षेत्राधिकारी मन्नी लाल गौड़, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, यातायात प्रभारी देवेश कुमार, कादरीगेट चैकी प्रभारी हरिओम प्रकाश त्रिपाठी चेकिंग अभियान चला रहे थे। चेकिंग में  बिना हेल्मेट, बिना मास्क लगाये लोगांे को रोककर उनसे मास्क  पहनकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गई। वहीं बिना नम्बरों के वाहनों के चालान भी किये गये। चेकिंग के दौरान एसपी श्री मिश्र भी लालगेट पहुंच गये। उन्होने पुलिस के अधिकारियों की मेहनत को देखते हुए उनकी प्रशंसा की और अच्छे कार्य के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई है। एसपी ने स्वयं  खडे होकर चेकिंग कराई। 
उधर सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ व शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय ने शहर में घूम घूमकर सभी दुकानदारों को मास्क पहनने की अपील के साथ साथ कडी चेतावनी भी दी है। बाजार में बिना मास्क लगाये घूम रहे लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दी और कोरोना बायरस  से बचाव के लिए जानकारियां दी। साथ ही सभी बैंकों को भी चेक किया गया। सीओ सिटी ने बैंकों में जाकर सीसीटीवी कैमरों को चेेक किया और तैनात गार्डो को लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश दिये। जिससे कि टप्पेबाजी न हो सके।