संदीप सक्सेना
यूथ इण्डिया हरदोई। बाबा नीव करोरी के दिव्य स्थान रानी खेड़ा आश्रम पर आयोजित विशाल जगराते का शुभारंभ परम संत बच्चा बाबा के सान्निध्य में यहां पहुंचे फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी व सवायजपुर के भाजपा विधायक रानू सिंह ने पूजन-अर्चन कर शुभारंभ कराया। यहां दूर-दूर से आये बच्चा बाबा के भक्तों ने मां के जयकारों का पूरी रात लुत्फ उठाया तो विधायकगणों ने भी बच्चा बाबा के जयकारे लगाकर वातावरण भक्ति रस से परिपूर्ण कर दिया।
बच्चा बाबा महाराज के आश्रम रानी खेड़ा धाम पर बीती रात नौ दिन चले महायज्ञ और भागवत कथा के समापन के बाद आयोजित भण्डारे में फर्रुखाबाद सदर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने विधायक रानू सिंह के साथ पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। यहां प्रतिवर्ष की भांति होने वाले विशाल धार्मिक अनुष्ठान माता के जयकारों का आरंभ करने के लिए बच्चा बाबा ने विधायकगणों को मंच आमंत्रित किया। आदि शक्ति का श्रृंगार और पूजन कर विधायकगणों ने बच्चा और गुरु माता के सान्निध्य में इस भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।
नगर विधायक मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें यहां आकर एक अलौकिक शांति की अनुभूति हुई। जब वह बच्चा बाबा की कुटिया में कुछ देर विश्राम करने के लिए रुके तो यहां उन्हें एकाएक देव दर्शन का अनुभव हुआ। बोले कि पूरे दिन दशहरे के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रमो मेें वह व्यस्त रहे थे लेकिन यहां आने के बाद उनकी थकान कहां चली गई यह पता ही नहीं चला। बोले कि ऐसे देव दर्शनों से मानव जीवन को सुख और शांति की प्राप्ति होती है।
बच्चा बाबा रानी खेड़ा आश्रम में माता के जयकारों के बीच दिव्य सरकार व राज्य सरकार का संगम