भारत गैस एजेंसी और अंकिता गैस एजेंसी प्रशासन की बढ़ा रही है मुश्किले


यूथ इण्डिया संवाददाता, शाहजहांपुर। कोरोना से जंग में लॉकडाऊन का पालन कराने में प्रशासन दिन रात एक किये हुए है।तो वहीं बैंक मित्र जनसेवा केन्द्र व गैस एजेंसियाँ सोशल डिसटेशन का पालन तक नही करा पा रही हैं। काम करने में आनाकानी कर अपने संस्थान के आगे भारी भीड़ लगा कर जनमानस को परेशान कर पुलिसध्प्रशासन की मुश्किलो को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
जिले के तिलहर नगर में राजनपुर रोड स्थित भारत गैस एजेंसी पर देख कर कोई भी अन्दाजा लगा सकता है कि उन पर कानून का कितना असर है।और उन्हे प्रशासन का कितना डर उपभोगताओं से अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उन्हे भीड़ लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। कोरोना की जंग में जीत के लिए लाॅकडाऊन के पालन में भारत गैस एजेंसी बिनी किसी सोशल डिसटेशन के ही गोदाम पर बितरण की भीड़ जमा कर कोरोना को दावत देने जैसा कार्य कर पुलिस और प्रशासन को मुश्किल में डालने का काम कर रही है।
वहीँ बरेली मोड़ स्थित अंकिता गैस एजेंसी का भी यही हाल है भारी भीड़ ना कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहा है क्या इसी तरह लॉक डाउन  पालन होगा प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए और एजेंसी वालों के विरु( कार्यवाही भी करना चाहिए।