हर रोज हों कोविड के आठ सौ से एक हजार जांच सैंपल: डीएम

  • एल 1 हाॅस्पिटल में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित सफाई कर्मी के खिलाफ जिलाधिकारी ने दिये तत्काल एफआईआर के निर्देश, हाई रिस्क मरीजों की सैंपलिंग का फरमान



यूथ इण्डिया संवाददाता, फर्रुखाबाद। वैश्विक महामारी कोविड-19 पर नियंत्रण पाने की हर कोशिश में लगे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने आज मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि हर रोज 800 से 1000 कोविड की जांच सैंपल लिए जायें। पाॅजिटिव मरीजों के हाई रिस्क टेªसिंग को बेहतर बनाया जाये। सभी हाई रिस्क मरीजों की सैंपलिंग कराई जाये। 
जिलाधिकारी श्री सिंह ने आज   कोविड-19 एल 1 समकक्ष अस्पताल डाॅ. अनार सिंह मेडिकल कालेज का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने दोनों वक्त होने वाली बेहतर साफ-सफाई व मरीजों का ससमय भोजन गुणवत्तापूर्ण रूप से उपलब्ध होने पर संतुष्टि जताई। यहां मौके पर इंचार्ज डाॅ. कठेरिया से जानकारी पाने के बाद बीते 19 अगस्त से लगातार अनुपस्थित चल रहे सफाई कर्मी अमित कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिये। डीएम ने साफ कहा कि कोविड महामारी में राहत कार्यों लापरवाही बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं है। 


कोरोना बचाव कार्यों में  लापरवाह होंगे दण्डित


फर्रुखाबाद। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कोविड बचाओ महाभियान में जुटे जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने साफ कहा कि राहत कार्यों में लापरवाही करने वाले किसी भी रूप में बख्शे नहीं जायेंगे। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिये कि आज से प्रतिदिन दो बार कोविड नियंत्रण पर बैठक आहूत होगी। जिसमें बचाव कार्यों की समीक्षा होगी। जो लोग लापरवाही करते मिलेंगे उनके खिलाफ अब दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिलाधिकारी के सख्त रुख के चलते चिकित्सा और प्रशासनिक अमले में आज काफी गहमागहमी रही।